Liquor Scam Case: ED के वकील का बयान आया सामने, लखमा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को तीसरी बार वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था। इसलिए आया हूं।
देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। लखमा ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा। मामले में ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि, पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कवासी के बेटे को लेकर कहा कि, उनकी पेशी को लेकर अभी जानकारी उनके पास नहीं है।
1
/
837


गले में लटकाया सांप, फिर क्या हुआ | #viralvideo #cgnnlive #shorts #short #latestnews #viral

कीचड़ में 4 KM पैदल चली प्रेग्नेंट महिला | #viralvideo #hindinews #shorts #short #cgnnlive

802 बोतल शराब पी गए चूहे | #cgnnlive #shorts #viralvideo #sharabichuhe

Artificial Intelligence की शुरुआत से अब तक का सफर – 1950 से 2025 तक की कहानी |
1
/
837
