सैफ अली खान पर हमले के बाद की ताजा अपडेट: सैफ के घर बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस: एक्टर ने ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात

मुंबई: सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात हुए हमले के बाद, उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान, सैफ का ऑटो ड्राइवर, भजन सिंह, उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मददगार बना और बाद में 21 जनवरी को सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर भजन सिंह से मुलाकात कर उसे धन्यवाद दिया। सैफ की मां, शर्मिला, ने भी उनके सही समय पर अस्पताल पहुंचने के लिए ऑटो ड्राइवर का आभार व्यक्त किया।
वहीं, इस हमले के 6 दिन बाद, 21 जनवरी को बांद्रा पुलिस सैफ अली खान का बयान लेने उनके घर पहुंची। इस केस में आरोपी शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था। अब इस केस की जांच की जिम्मेदारी सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंप दी गई है। हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्यों IO को हटाया गया।
पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात को क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी शरीफुल इस्लाम ने सैफ के घर में बाथरूम की खिड़की से घुसकर हमला किया और फिर उसी रास्ते से बाहर निकल गया। आरोपी ने गार्ड्स के सोने का फायदा उठाया, मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का लाभ लिया, और सैफ के घर में घुसने के दौरान जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली, जिसमें बाल पाए गए, जिन्हें अब DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है