छत्तीसगढ
KORBA में नवविवाहिता ने जहर पीकर जान दी, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। मृतिका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता नारायण भारद्वाज के मुताबिक, उनकी बेटी काजल और दामाद कमलेश महंत नरईबोध गांव के रहने वाले थे। डेढ़ साल पहले दोनों ने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार की शाम को फिर से ससुराल में विवाद हुआ, तो काजल ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की है और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।