जानिए कहां है लड़कियों के ट्राउजर पहनने पर पाबंदी?

नई दिल्ली। आज कल की working lifestyle में ट्राउजर्स का कितना use है न… चाहे ऑफिस वियर हो.. चाहे कैशुयल आउटफिट… लेकिन क्या आप जानते हैं.. अपने फैशन सेंस और आधुनिकीकरण के लिए पहचाने जाने वाले फ्रांस में लड़कियों का ट्राउजर पहनना बैन था..
जी हां फ्रांस में कुछ साल पहले तक एक अजीबोगरीब कानून लागू था… इसके तहत महिलाएं पुरुषों की तरह कपड़े नहीं पहन सकती थीं… खास तौर पर उनके ट्राउजर या फिर पैंट पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया था…
दरअसल फ्रांस में यह प्रतिबंध 17 नवंबर, 1800 को लागू हुआ था, जिसके तहत अगर महिलाएं पैंट पहनना चाहती थीं तो उन्हें स्थानीय पुलिस से अनुमति लेनी होती थी. ऐसा न करने पर सजा का प्रावधान था.
फ्रांस में सन् 1800 में लागू हुए इस कानून में 1892 और 1909 में बदलाव किया गया था. इस दौरान महिलाओं को साइकल चलाने या फिर घोड़े की लगाम संभालने की स्थिति में पैंट अनने की अनुमति दी गई थी.
मजेदार बात यह है कि फ्रांसीसी क्रांति के दौरान पेरिस की महिलाओं ने पैंट पहनने का अधिकार मांगा था. यह आंदोलन काफी चर्चा में रहा था.
2013 में फ्रांस में इस कानून को खत्म कर दिया गया था और महिलाओं को पैंट पहनने की इजाजत दी गई थी. तत्कालीन फ्रांस की सरकार का कहना था कि करीब 200 साल पुराना कानून फ्रांस के आधुनिक मूल्यों और कानून के अनुरू नहीं है. यह व्यवहारिक जीवन में निष्प्रभावी हो चुका है.
विशेषज्ञों का कहना है इस कानून का मकसद महिलाओं को कुछ तरह की नौकरियां करने से रोकना था. उन्हें पुरुषों के बराबर कपड़े पहनने और उनकी तरह हर काम करने की अनुमति नहीं थी.