Kirtan Darbar: आलौकिक किर्तन दरबार में आज होगा अमृत संचार कार्यक्रम, मध्य प्रदेश, उडीसा और महाराष्ट्र से पहुंचे साध संगत

बिलासपुर। समुह साध संगत और गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के सहयोग से पंजाबी युवा समिति का भव्य 16वां आलौकिक किर्तन दरबार गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के प्रांगण मे विशाल डोम मे आयोजित की गई। बिलासपुर की समुह साध संगत के अलावा संपूर्ण छत्तीसगढ के विभिन्न शहर की संगत मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उडिसा की साध संगत बहुत बडी संख्या मे इस कार्यक्रम का आनंद मानने पहुंची।
आलौकिक किर्तन दरबार मे पंथ का महान किर्तनी दरबार साहिब श्री अमृतसर से पंथक किर्तनी शिरोमणी ख्याति प्राप्त भाई साहब भाई हरजिंदर सिंह जी श्रीनगर वाले अमेरिका से विशेष रुप इस कार्यक्रम मे हाजिरी भरने के लिए पहुंचे। साथ पंथ का महान किर्तनी भाई निरमल सिंह जी नागपुरी भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी भाई तवनीत सिंह जी किर्तन मे हाजिरी भरने पहुंचे।
पंजाबी युवा समिति प्रति वर्ष आलौकिक किर्तन दरबार के साथ अमृत संचार कार्यक्रम भी कराती जिस हर वर्ष समाज के अनेक प्राणी अमृत पान करते है। कीर्तन की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी यहां बरताया गया।