रानी को लेकर लौटे राजा कमलचंद भंजदेव, CM साय देंगे आशीर्वाद

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर राजघराने में 107 साल बाद एक ऐतिहासिक क्षण आया है… सालों बाद किसी पदासीन राजा की यहां शादी हुई है.. बस्तर रियासत के महाराज कमलचंद भंजदेव की बारात यहां निकाली गई.. महाराजा कमलचंद्र भंजदेव का विवाह मध्यप्रदेश के किला नागौद राजघराने की राजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ संपन्न हुआ… और आज राजा साहब, रानी भुवनेश्वरी और करीब 200 बारातियों के साथ वापस जगदलपुर पहुंचे… इस दौरान एयरपोर्ट पर ही उनका भव्य स्वागत किया गया… फिर पुरे शहर में शाही बारात निकाली गई…
बग्गी पर सवार होकर आए राजा- रानी
बस्तर की नई रानी को देखने शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी… और रानी साहिबा के स्वागत हाथी, घोड़े, और शाही बाराती सड़कों पर उतरे.. और पारंपरिक नृत्य के साथ रानी का स्वागत किया गया.. साथ ही आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के बीच बग्गी में सवार बस्तर महाराजा कम्लचंद भंजदेव और उनकी रानी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए…
100 से अधिक राजघराने हुए शादी में शामिल
बता दें कि राजा साहब की शाही बारात, बुधवार को शहर में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई… हाथी पर सवार राजा कमलचंद अपने परिवार, रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ राजमहल से मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर बाहर निकले… वहीं इस शादी में विभिन्न राजघरानों से राजपरिवार शामिल हुआ…जिसमें रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र और पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां समेत देशभर के 100 से अधिक राजघरानों के प्रतिनिधि शामिल हुए…
राजमहल से एयरपोर्ट तक निकली गई बारात
बुधवार को राजा कमलचंद की बारात राजमहल से एयरपोर्ट तक निकली गई…जिसे देखने लोगों की भीड़ इक्टठा हुई… आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ, हाथी पर सवार राजा कमलचंद भंजदेव की बारात एयरपोर्ट तक ले जाई गई… इस दौरान घोड़े और ऊंट राज परिवार का शाही चिन्ह लिए नजर आए…. जिसके बाद एयरपोर्ट से बारात तीन विशेष चार्टर्ड प्लेन से, किला नागौद ले रवाना हुई…
देश-विदेश के खास फूलों से सजा राजमहल
पुरे शादी समारोह के दौरान पूरे राज महल की शोभा में चार-चांद लगे रहे, रंग बिरंगी रोशनी और पारंपरिक शाही अंदाज में राज महल को संवारा गया था… देश-विदेश से खास फूलों की व्यवस्था की गई थी… इसके अलावा इस पांच दिवसीय शाही शादी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिली… साथ ही समारोह को यादगार बनाने के लिए हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.. देशभर की लोक कलाओं और सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की गई। वहीं बस्तर की समृद्ध परंपराओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया….
CM साय देंगे आशीर्वाद
वहीं अब महाराज कमलचंद भंजदेव की शाही शादी समापन होने वाला है.. राजा साहब अपनी रानी भुवनेश्वरी कुमारी को लेकर, करीब 200 बारातियों के साथ बस्तर पहुंच चुके है.. प्रदेश भर से राज परिवार यहां उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचेंगे.. ऐसें में खबरें आ रही है कि आशीर्वाद समारोह में वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही कई दिग्गज नेता भी जगदलपुर पहुंच कर दोनों को आशीर्वाद देंगे….





