delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
अपराधछत्तीसगढ

Killer arrested: हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने पाल रखा था कुत्तों की फौज

Killer arrested (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही): गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने वर्ष 2023 में सिवनी गांव में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। योगेश्वर शर्मा उर्फ चंद्रशेखर (45) नाम का यह आरोपी पुलिस से बचने के लिए अनोखी रणनीति अपना रहा था। आरोपी ने अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ते पाल रखे थे, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर उसे सतर्क कर देते थे। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर रहकर वह आसानी से एक राज्य से दूसरे में भाग जाता था। इस दौरान वह मृतक के परिवार को भी धमकियां दे रहा था, ताकि वे पुलिस से उसकी जानकारी न दे सकें।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में चल रहे फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर और साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की और जिले में कड़ी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर