Karan Kundra: द ट्रेटर्स से करण कुंद्रा की चौंकाने वाली एग्जिट, तेजस्वी का रिएक्शन आया सामने

Karan Kundra प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा करण जौहर का चर्चित रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। शो में टीवी और सोशल मीडिया के कई बड़े नाम शामिल हैं, और अब इसमें से एक पॉपुलर कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की एग्जिट ने सबको चौंका दिया है।
Karan Kundra: द ट्रेटर्स से करण कुंद्रा की चौंकाने वाली एग्जिट, तेजस्वी का रिएक्शन आया सामने
करण कुंद्रा की शो से एग्जिट ने फैंस को चौंकाया
करण कुंद्रा की अचानक हुई विदाई से ना सिर्फ दर्शक बल्कि शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। शो के इस फॉर्मेट में ट्रेटर्स और फेथफुल के बीच दिमागी खेल चलता है — और करण कुंद्रा इसमें खुद को फिट नहीं महसूस कर पाए।

गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का रिएक्शन
एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने उनकी एग्जिट पर सपोर्ट किया और कहा
ये छल कपट, ये पीठ पीछे चुगली करना तेरे बस की बात नहीं है।

करण ने बताया कि बिग बॉस 15 के समय भी तेजस्वी की यही राय थी, और इस बार भी उन्होंने करण को हिम्मत दी।

करण ने क्यों कहा – ये फॉर्मेट मेरे बस का नहीं
करण कुंद्रा का कहना है कि यह फॉर्मेट उनके लिए नया और चुनौतीपूर्ण था।
उन्होंने कहा:मुझे इस तरह के माइंड गेम फॉर्मेट की आदत नहीं है। जब तक मैं समझ पाता कि गेम कैसे चल रहा है, तब तक बहुत कुछ हो चुका था।

राज कुंद्रा का रिएक्शन भी आया था सामने
इससे पहले राज कुंद्रा ने भी शो को लेकर बयान दिया था कि – ये शो कलयुग है, जहां समझ ही नहीं आता कौन किसकी चुगली कर रहा है।

अब शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं:
जैस्मीन भसीन, जन्नत ज़ुबैर, पूर्व झा, जाह्नवी कौर, महिप कौर, मुकेश छाबड़ा, रफ्तार, निकिता लूथर, अपूर्वा मखीजा, उर्फ जावेद, सुधांशु पांडे, हर्ष गुजराल और एलनाज नारौजी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…