JioPC : अब टीवी ही बनेगा आपका कंप्यूटर, बिना CPU के चलेगा काम
अब घर का टीवी ही बनेगा क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर, बिना CPU होगा डिजिटल काम Jio के इन्वाइट पर ही मिलेगा JioPC का फ्री ट्रायल, टीवी बन जाएगा पर्सनल कंप्यूटर

रिलायंस जियो ने भारत में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए JioPC लॉन्च किया है। यह एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जो यूजर्स को किसी भी टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। इसका मतलब है कि अब पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बड़ा टीवी, जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड और माउस—बस इतना काफी है।
JioPC फिलहाल फ्री ट्रायल बेसिस पर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्हें कंपनी की ओर से इन्वाइट भेजा गया है। इसका उपयोग करने के लिए जियो का सेट-टॉप बॉक्स जरूरी है, जो जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के साथ आता है। यदि आपके पास पहले से यह बॉक्स है, तो आपको बस इनवाइट मिलने का इंतजार करना होगा। नए यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के लिए ₹5,499 खर्च करने होंगे।
एक बार सेटअप पूरा हो जाने पर यूजर्स को बस माउस और कीबोर्ड को टीवी से जोड़ना होगा। फिर ऐप सेक्शन में जाकर JioPC ऐप खोलना है और अकाउंट बनाना है। इसके बाद यूजर्स LibreOffice का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Microsoft Office जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। हालांकि, फिलहाल इसमें कैमरा और प्रिंटर जैसे डिवाइसेज को कनेक्ट करने की सुविधा नहीं दी गई है।
JioPC की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका डाटा क्लाउड पर स्टोर होता है, यानी फिजिकल स्टोरेज की जरूरत नहीं। यह न सिर्फ जगह की बचत करता है बल्कि डिवाइस क्रैश जैसी समस्याओं से भी मुक्त रखता है।
JioPC भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 70% घरों में टीवी तो है, लेकिन पर्सनल कंप्यूटर केवल 15% घरों में ही मौजूद हैं। ऐसे में JioPC उन लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकता है, जो सीमित बजट में डिजिटल वर्क और पढ़ाई के लिए पीसी चाहते हैं।
फिलहाल JioPC के फाइनल प्लान्स और कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सेवा जल्द ही आम जनता के लिए भी शुरू की जाएगी। JioPC डिजिटल भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो हर घर को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का सपना साकार कर सकता है।





