जम्मू-कश्मीर चुनाव: NC ने जारी की 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज शामिल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, अली मोहम्मद सागर और मुबारक गुल जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं. एनसी ने दूसरी सूची में कुल 32 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे. दो दशकों से अधिक समय से क्षेत्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को ही विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे.
एनसी ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर को श्रीनगर की खानयार सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व मंत्री मुबारक गुल ईदगाह सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुल लंबे समय से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय हैं.
जय कुमार सधोत्रा को जम्मू उत्तर से टिकट
इसके अलावा, अजय कुमार सधोत्रा जम्मू उत्तर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे. यशु वर्धन सिंह कालाकोट-सुंदरबनी से और सुरिंदर चौधरी नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे. हजरतबल से सलमान अली सागर, चार-ए-शरीफ से अब्दुल रहीम राथर और हब्बा कदल से शमीमा फिरदौस को चुनाव मैदान में उतारा गया है. एहसान परदेसी लाल चौक से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुश्ताक गुरु को चनापोरा से टिकट दिया गया है. तनवीर सादिक जैदीबल से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
खान साहिब से सैफुद्दीन भट होंगे उम्मीदवार
वहीं, पार्टी ने खान साहिब से सैफुद्दीन भट, गुलाबगढ़ (एसटी) सीट से इंजीनियर खुर्शीद और चदूरा से अली मोहम्मद डार को उम्मीदवार बनाया है. बुधल (एसटी) सीट से जावीद चौधरी, पुंछ हवेली से एजाज अहमद जान, मेंढर (एसटी) सीट से जावीद राणा और करनाह से जावीद मिरचल को टिकट दिया गया है. मीर सैफुल्लाह त्रेहगाम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि नासिर असलम वानी कुपवाड़ा से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे. कैसर जमशेद लोन लोलाब से और चौधरी मोहम्मद रमजान हंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इरशाद रसूल कर सोपोर से, जावीद अहमद डार रफियाबाद से और डॉ. सज्जाद शफी उरी से एनसी उम्मीदवार होंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंध में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एनसी कुल 90 सीटों में से 51 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी को एक-एक सीट दी गई. कांग्रेस और एनसी के बीच पांच सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला भी होगा.





