विदेश

Jaishankar Meets Jake Sullivan: विदेश मंत्री जयशंकर से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने की मुलाकात

दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar Meets Jake Sullivan) से सोमवार को दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन से मुलाकात की। इस मुलाकात में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान जयशंकर ने सुलिवन के “व्यक्तिगत योगदान” की सराहना की, जो पिछले चार सालों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण रहा है।

जयशंकर ने “X” पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज सुबह दिल्ली में जेक सुलिवन (Jaishankar Meets Jake Sullivan) से मिलकर खुशी हुई। हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने में उन्होंने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है। सुलिवन 5-6 जनवरी को भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की। 

 

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे