इतवारी–जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से चलेगी, जानिए ठहराव और सुविधाएं

रायपुर। दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–जयनगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है। यह ट्रेन यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
गाड़ी संख्या 08869 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 06 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08870 जयनगर–इतवारी ट्रेन 18 अक्टूबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को जयनगर से रवाना होगी।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ स्टेशनों पर रहेगा। इसके अलावा मार्ग में झारसुगुड़ा, राऊरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी प्रमुख ठहराव स्थल हैं।
ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी-III और 01 एसी-II कोच शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन सेवा से यात्रियों को त्योहार के दौरान यात्रा में सुविधा, आराम और समय की बचत होगी।
नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन (06883/06884) का परिचालन भी किया गया है। यह ट्रेन छोटे गांव और कस्बों से श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ तक आसानी और सुरक्षा के साथ पहुंचाएगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग के सभी छोटे और बड़े स्टेशनों पर होगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस विशेष ट्रेन सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस ट्रेन के परिचालन से श्रद्धालुओं को मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए यात्रा करना और वापसी करना आसान और सुविधाजनक होगा।





