मनोरंजन

Isha Singh Reaction: ईशा सिंह ने रजत दलाल के बयान पर दिया रिएक्शन, कहा- “मुझे यह सुनकर बुरा लगा

Isha Singh Reaction:  टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह ने हाल ही में रजत दलाल के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने ईशा की तुलना मेड यानी नौकरानी से की थी। इस बयान के बाद ईशा ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बुरा लगा, लेकिन वह इसे सार्वजनिक रूप से ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहतीं।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत के दौरान ईशा ने कहा, “वो वायरल वीडियो पॉडकास्ट का प्रोमो है। सिर्फ इसके एक झलक के आधार पर मैं उन्हें जज नहीं करना चाहती। यह एक रोस्टिंग वीडियो है और रजत भाई के साथ मेरा रिश्ता ऐसा है कि मैं पब्लिकली ये नहीं कहूंगी कि उन्होंने ऐसा किया या वैसा किया।”

ईशा ने यह भी कहा, “मैं ऐसी बहन हूं, जो अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उन्हें रिस्पेक्ट के साथ पर्सनली बता देती हूं। अगर कोई चीज मुझे परेशान करती है, तो यह एक पर्सनल मामला है और मैं इस बारे में उनसे सीधे बात करूंगी। मुझे अगर कुछ पसंद नहीं आता है, तो मुझे वो बताने का पूरा अधिकार है।”

ईशा ने यह भी खुलासा किया कि एपिसोड के बाद रजत ने उन्हें फोन किया था और बताया था कि उसे एक स्क्रिप्ट दी गई थी और उसने बस वही फॉलो किया। हालांकि, ईशा ने माना कि रजत दलाल पर थोड़ा गुस्सा आया, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते में ऐसा होना नॉर्मल है।

रजत दलाल हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया। इस दौरान जब उन्हें ईशा की तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने यह टिप्पणी की, “भाई, लोग ऐसी लड़कियों से शादी करते हैं, ताकि नौकरानी की जरूरत न पड़े। बर्तन बढ़िया मांज देगी।”

बिग बॉस 18 की पांचवीं रनर-अप ईशा सिंह ने इस शो में अपनी यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्हें आरोपों का भी सामना करना पड़ा था, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने टॉप-5 में पहुंचने के लिए मेकर्स के साथ डील की थी और अपनी कमाई का 30% हिस्सा उन्हें दिया था। हालांकि, बाद में उनके वकील ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर