IPL 2025 के पहले मैच में बारिश का खतरा? जाने टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस साल का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछले सीजन का फाइनल यादगार था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL का खिताब जीता था। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक अपना पहला खिताब जीतने का इंतजार कर रही है।
आपको बता दें कि कोलकाता का रिकॉर्ड बेंगलुरु के खिलाफ शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 21 में कोलकाता ने जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु सिर्फ 14 मैचों में जीतने में सफल रही है। खास बात ये है कि दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 12 बार आमने-सामने आईं, जिसमें से 8 बार कोलकाता और केवल 4 बार बेंगलुरु को जीत मिली।
वही बात करे मौसम की तो आज के मैच के लिए कोलकाता का मौसम बिल्कुल भी सही नहीं दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च को कोलकाता में बारिश की संभावना बनी हुई है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बारिश की 74% संभावना है। तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिसका असर मैच के दौरान भी देखा जा सकता है।
अब नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 पर
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे की टीम में सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती शामिल है
वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार की टीम में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा शामिल है





