CA के लिए कॉमर्स जरूरी? इंटर टॉपर दीपांशी अग्रवाल ने बताया अपना सफर

CA इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाली दीपांशी अग्रवाल ने हाल ही में 86.6% अंक हासिल किए हैं और ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। वह बताती हैं कि जब वह 8वीं क्लास में थीं, तभी उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का फैसला कर लिया था। उनके पिता का सपना भी सीए बनने का था, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। दीपांशी ने उनके सपने को अपना बना लिया और इस लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत शुरू कर दी।

कॉमर्स जरूरी है या नहीं?

10वीं पास करने के बाद दीपांशी ने कॉमर्स स्ट्रीम चुनी। उनके टीचर्स और मेंटर्स ने उन्हें सलाह दी कि सीए उनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन रहेगा। हालांकि, वह बताती हैं कि सीए बनने के लिए कॉमर्स जरूरी नहीं है, लेकिन अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से आते हैं, तो यह आपकी पढ़ाई को आसान बना सकता है।

पिता से मिला मोटिवेशन

दीपांशी कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें डर लगता था कि वह असफल हो सकती हैं। इस पर उनके पिता ने उन्हें प्रेरित किया और कहा कि “तुम्हें बस 300 मार्क्स लाने हैं, इससे ज्यादा की चिंता मत करो।” यह सुनकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने पूरी मेहनत से पढ़ाई की।

सफलता के लिए रणनीति और अनुशासन

दीपांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन और सही रणनीति को दिया। वह रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करती थीं और अपनी नींद का भी पूरा ध्यान रखती थीं। उनके माता-पिता ने भी हर कदम पर उनका साथ दिया, यहां तक कि उनकी मां उन्हें पढ़ाई के दौरान बेड पर ही खाना खिला देती थीं।

सीए बनने के लिए जरूरी मेहनत

दीपांशी का मानना है कि सीए कोई भी बन सकता है, चाहे उसकी स्ट्रीम कोई भी हो। सबसे जरूरी चीज है मेहनत और सही मार्गदर्शन। उनकी कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सीए बनना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय