IPL 2025: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, पावरप्ले में रचा अनोखा रिकॉर्ड –

हैदराबाद |
IPL 2025 के सीजन में सोमवार को खेले गए 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच को एकतरफा बना दिया। खास बात यह रही कि कमिंस ने पावरप्ले में ही तीन विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया।
हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट, पैट कमिंस का कहर
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने मैच के पहले ओवर में ही करुण नायर को आउट कर SRH को शानदार शुरुआत दिलाई। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और दिल्ली को दबाव में ला दिया। फिर तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को चलता किया और पांचवें ओवर में अभिषेक पोरेल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
कमिंस ने तीन ओवर किए और हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया—जो IPL इतिहास में पहली बार किसी कप्तान द्वारा किया गया कारनामा है।
इतिहास में नाम दर्ज: पावरप्ले में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने कमिंस
इस प्रदर्शन के साथ पैट कमिंस IPL इतिहास में पावरप्ले में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले किसी भी कप्तान ने पावरप्ले में इतनी प्रभावशाली गेंदबाजी नहीं की थी।





