IPL 2025: अगर बारिश से रद्द हुआ क्वालिफायर-1 तो कौन पहुंचेगा फाइनल?

IPL 2025 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है और अब बारी है प्लेऑफ मुकाबलों की, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला दो सबसे मजबूत टीमों — पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाना है। लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, इस अहम मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

क्या होता है क्वालिफायर-1?
क्वालिफायर-1 IPL का सबसे अहम प्लेऑफ मुकाबला होता है। इसमें लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें आमने-सामने होती हैं। जो टीम इस मैच को जीतती है, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलता है, जहां उसे एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होता है।

लेकिन सवाल ये है कि अगर बारिश के चलते क्वालिफायर-1 रद्द हो गया तो?
IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालिफायर-1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानी अगर बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं हो पाता, तो मैच को रद्द मान लिया जाएगा। और तब BCCI के नियम के अनुसार लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी, उसे विजेता माना जाएगा और वही टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।

पॉइंट्स टेबल का गणित: कौन है ऊपर?
पंजाब किंग्स (PBKS) – 14 मैचों में 9 जीत, 4 हार और 1 बेनतीजा
RCB – 14 मैचों में 9 जीत और 4 हार, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पंजाब से पीछे
इसका मतलब यह हुआ कि अगर क्वालिफायर-1 बारिश की वजह से रद्द होता है तो पंजाब किंग्स को फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि RCB को क्वालिफायर-2 में एक और मौका दिया जाएगा।
IPL में पंजाब और RCB का प्लेऑफ रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स ने अब तक सिर्फ तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई है — 2008, 2014 और अब 2025।
2008 में टीम सेमीफाइनल में CSK से हार गई थी।
2014 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन KKR से हार गई।
RCB की बात करें तो यह टीम 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है —
2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल तक गई, लेकिन तीनों बार खिताब जीतने में नाकाम रही।
इस बार RCB चाहेगी कि वह फाइनल तक पहुंचे और आखिरकार पहला IPL खिताब अपने नाम करे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई