IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर, मुकेश कुमार पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 के 18वें सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स का सफर आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीदें भी टूट गईं और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मुकेश कुमार पर BCCI ने लगाया जुर्माना
इस मुकाबले में दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीसीसीआई ने मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक की सजा सुनाई है।
हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि मुकेश ने मैदान पर ऐसा क्या किया जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई। न तो किसी उपकरण को नुकसान पहुंचाने का वीडियो सामने आया है और न ही किसी अनुचित व्यवहार का कोई स्पष्ट प्रमाण मिला है। बावजूद इसके, मुकेश ने अपना दोष स्वीकार किया, जिसके आधार पर यह जुर्माना लगाया गया।
बीसीसीआई की आचार संहिता के लेवल 1 (आर्टिकल 2.2) के अंतर्गत यह जुर्माना लगाया गया है, जो कि खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर अस्वीकार्य व्यवहार, उपकरणों या कार्यक्रमों से जुड़ी टिप्पणियों आदि से संबंधित होता है।
मैच का हाल: बल्लेबाज़ी में भी फेल रही दिल्ली
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की धमाकेदार पारियां अहम रहीं।
जवाब में दिल्ली की पूरी टीम मात्र 121 रन पर ढेर हो गई।
कप्तान केएल राहुल एक बार फिर नाकाम रहे।
समीर रिज़वी (39 रन) और विप्रज निगम (20 रन) ही थोड़ी देर तक टिक सके।
बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके, और टीम 59 रनों से मुकाबला हार गई।
प्लेऑफ में जगह बना चुकी है मुंबई इंडियंस
इस शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में चौथी टीम के रूप में जगह बना ली है।
अब उनकी नज़र अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने पर है, लेकिन इसके लिए टीम को अन्य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।





