IPL का 12वां मैच, KKR vs MI के प्लेइंग-11 ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
इस सीजन में दोनों टीमों के लिए यह तीसरा मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस से टीम को हार मिली। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को भी पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली, लेकिन दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर टीम ने जीत की पटरी पर वापसी की है।
बात करे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 को मुंबई इंडियंस में (कप्तान), हार्दिक पांड्या के साथ रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, और रॉबिन मिंज मैदान में उतर सकते हैं
वही कोलकाता नाइट राइडर्स में (कप्तान), अजिंक्य रहाणे के साथ क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी खेलते नजर आएंगे