Innocent Still Missing : हरेली पर्व पर दर्दनाक हादसा,तेज बहाव में बहा तीन साल का मासूम तेजस
Innocent Still Missing : 9 लोगों से भरी कार तुंगन नाले में बही, 8 को बचाया गया, मासूम का अब तक नहीं चला सुराग

Innocent Still Missing : हरेली पर्व पर दर्दनाक हादसा,तेज बहाव में बहा तीन साल का मासूम तेजस
हरेली पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। (Innocent Still Missing) मंदिर दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार तुंगन नाले में बह गई। हादसे के वक्त कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 8 को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन साल का मासूम तेजस अब भी लापता है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे को खोजा नहीं जा सका है।इधर परिजनों की हालत बदहवास बनी हुई है।
Innocent Still Missing : 9 लोगों से भरी कार तुंगन नाले में बही, 8 को बचाया गया, मासूम का अब तक नहीं चला सुराग
घटना गुरुवार को हरेली पर्व के दिन की है। (Innocent Still Missing) खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू उर्फ भोला अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वेगनआर कार से शिव शक्ति पीठ दर्शन कर वापस लौट रहा था। लेकिन झलमला के तुंगन नाले पर बने पुल को पार करने के दौरान लगभग तीन फीट ऊपर से बह रहे पानी में कार बह गई। कार में चार वयस्क और पांच बच्चे सवार थे। घटना के बाद सभी करीब 60 फीट तक पानी में बह गए, लेकिन ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Innocent Still Missing : मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
इस हादसे में तीन वर्षीय तेजस लापता हो गया। रात में ही पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। शुक्रवार शाम चार बजे के करीब घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर कार तो बरामद कर ली गई, लेकिन तेजस का अब तक कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम खारुन नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया है मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है।





