छत्तीसगढ़: एसडीएम आस्था राजपूत के मार्गदर्शन में विकासखण्ड के सभी 52 ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी एवं सुपरवाइजरों की बैठक तहसील सभा कक्ष में आयोजित की गई।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए तहसीलदार एवं एईआरओ सुरेंद्र उर्वशा ने बताया कि 1 जनवरी 2025 अर्हता तिथि पर जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो एवं भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचक नामावली में जिन मतदाताओं के नाम है उनका ग्राम पंचायतों के वार्डों में विभाजन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर
निर्वाचन का कार्य ईमानदारी से समय सीमा के अंदर करें। दावा आपत्ति की जानकारी प्रतिदिन मतदान केंद्रों में चस्पा करें एवं निर्धारित प्रपत्र में अपने ईआरओ कार्यालय में भेजे। ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जावेगा। दावा आपत्ति 6 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक लिया जावेगा।
निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ने कहा कि जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 52 ग्राम पंचायत में कुल 703 वार्ड एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के 15 वार्डों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में पुरूष 31730 महिला 34293 कुल 66023 एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में पुरूष 2925 महिला 3126 कुल 6061 मतदाता है।
मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को
ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की निर्वाचक नामावली में आ चुका है सभी मतदाताओं से प्रारूप क 1 में आवेदन लिया जावेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जावेगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन समस्त 52 ग्राम पंचायत भवनों एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में किया जावेगा। बैठक में तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर, नुमेश सोनी, निरंकार श्रीवास्तव के साथ सभी सुपरवायजर एवं प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित थे।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24