India–US meeting: विदेश मंत्री रुबियो–जयशंकर ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र पर की चर्चा, ट्रंप सरकार में कद बढ़ा भारत का

दिल्ली। अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के बाद विश्व में भारत का बद बढा दिख रहा है। आमतौर पर ये बैठक अमेरिका प्रशासन पूर्व में कनाडा, मैक्सिको, नाटो या अन्य सहयोगियों से बातचीत करता था।
विदेश मंत्री रुबियो का यह कदम भारत के प्रति अमेरिकी रिश्तों में बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है। उनका यह पहला द्विपक्षीय बैठक भारत के विदेश मंत्री के साथ हुआ, जो दिखाता है कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका भारत को विशेष महत्व दे रहा है। इस बैठक के बाद, रुबियो और जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की पेनी वॉन्ग और जापान के इवाया ताकेशी के साथ मिलकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की। विदेश नीति विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बैठक और जयशंकर का राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन में प्रमुख स्थान पर बैठना, यह संकेत देते हैं कि वॉशिंगटन भारत को महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में देख रहा है।