IND vs PAK: भारत की नजर सेमीफाइनल पर, पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर बढ़ना चाहेगी, वहीं मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत होगी। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन इस बार भारतीय टीम बदला लेने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव रहेगा, लेकिन भारत अपनी मजबूत बल्लेबाजी और बेहतरीन स्पिन आक्रमण के कारण थोड़ा आगे नजर आ रहा है।
कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह लय में दिखे हैं। ओपनर शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक बनाया था। विराट से बड़ी पारी की आस है। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंद में 64 रन बनाए थे। चोटिल फखर जमा की जगह टीम में इमाम उल हक को चुना गया है।
दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी इस प्रकार हैं….
भारत की मजबूती
- सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं, अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।
- दुबई की पिच स्पिनरों के अनुकुल है और स्पिनर के रूप में अच्छे विकल्प हैं।
- मध्यक्रम को श्रेयस अय्यर मजबूती दे रहे , पिछले 4 मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं।
- रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर मौजूद हैं।
भारत की कमजोरी
- विराट लय में नहीं है जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहता है।
- बुमराह की अनुपस्थिति में शमी और युवा हर्षित राणा पर बेहतर करने का दबाव है।
- बल्लेबाजी क्रम के संयोजन पर दुविधा की स्थिति, राहुल और अक्षर के क्रम पर संशय बरकरार है।
पाकिस्तान की मजबूती
- अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर की फॉर्म वापसी, पिछले मैच में अर्धशतक लगाया।
- शाहीन की अगुवाई में तेज गेंदबाजों का मजबूत आक्रमण।
- दुबई की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव, घरेलू दर्शकों का समर्थन भी।
पाकिस्तान की कमजोरी
- पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद दूसरे मैच में जीतने का बड़ा दबाव है।
- फखर जमां चोटिल होने के बाद टीम को उपलब्ध नहीं हैं।
- दूसरे सलामी बल्लेबाज सउद शकील तीन मुकाबलो में कुल 29 रन ही बना पाए हैं।
- स्पिनर अबरार, खुशदिल और सलमान ज्यादा अनुभवी नहीं हैं।





