खेलदेश

IND VS ENG T20 Series: भारत-इंग्लैंड तीसरा टी-20 तीसरा मैच आज, सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

IND VS ENG T20 Series (राजकोट) : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीतकर ड्राइविंग सीट पर है। दूसरी तरफ इंग्लैंड किसी भी तरह सीरीज हारने बचने की कोशिश करेगी। इसके लिए इंग्लैंड को भारतीय स्पिनर्स को तोड़ निकालना ही पड़ेगा। अब तक देखा गया कि इंग्लिश बैटर भारत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सरेंडर करते रहे। राजकोट में रनों से भरपूर पिच मिलने की उम्मीद है।

ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकती है। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी के स्थान पर खिलाया जा सकता है। रेड्डी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके। अगर शिवम दुबे आते हैं तो ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा। उन्हें चेन्नई में खिलाया गया था, लेकिन वह रन नहीं बना पाए थे। राजकोट की पिच हमेशा की तरह फ्लैट ट्रैक रहेगी। यानी इस पर रनों की जमकर बारिश होगी। वहीं, तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा रात के समय ओस अपना प्रभाव जरूर छोड़ेगी। ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद।

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे