मनेंद्रगढ़ में महिलाओं ने नाच गाकर दी सावन को विदाई, सावन झूले का जमकर उठाया लुत्फ

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सावन माह खत्म हो चुका है. इस बीच एमसीबी जिले की महिलाओं ने खास अंदाज में सावन को विदाई दी. महिलाओं ने सावन झूला का आयोजन किया. झूले पर चढ़कर महिलाओं ने गीत गाए. सावन को विदाई देते वक्त महिलाओं ने जमकर झूले का आनंद लिया.

महिलाओं ने खास अंदाज में दी सावन को विदाई: एमसीबी के डोमनहिल में बुधवार को महिलाओं ने सावन को विदा किया. कहा जाता है कि महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ सावन माह सेलिब्रेट करती है. इस पूरे माह भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती को इस पवित्र महीने में झूला झुलाया था. एमसीबी की महिलाएं सावन की हरियाली के तरह सज संवरकर हरी चूड़ी, हरी साड़ी पहनकर झूला झूलते नजर आई और सावन को विदा किया.

“सभी बहनों के साथ हम सावन का त्यौहार मनाने आए हैं. सावन का झूला झूलने आए हैं. अपने पति की लंबी उम्र के लिए हमलोग सावन मनाते हैं और सावन झूला झूलकर सावन को विदाई देते हैं.” -रचना, झूला झूलने आई महिला

“सालों से सावन माह में एक प्रथा चलती आ रही है कि सावन माह में झूला झूलना चाहिए. इसलिए हम सब महिलाएं यहां झूला झूलने पहुंचे हैं.” -गीता, झूला झूलने आई महिला

मस्ती में झूमती नजर आई महिलाएं: इस दौरान महिलाओं ने बताया कि इस माह में भगवान शिव ने माता पार्वती को झूला झुलाया था. सदियों से यह प्रथा चलती आ रही है. सावन के महीने में झूला झूलने से सुख समृद्धि मिलती है. साथ ही पति की लंबी आयु भी होती है. इस दौरान महिलाएं मस्ती में झूमती नजर आई.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…