Illegal Extortion: लाल बत्ती का दुरुपयोग,फारेस्ट गार्ड पर अवैध वसूली का आरोप….
Illegal Extortion: कोटा रेंज में गार्ड की करतूत,निजी बोलेरो से वसूली का खुलासा....

बिलासपुर के कोटा रेंज के सल्का क्षेत्र में एक फारेस्ट गार्ड पर लाल बत्ती लगी निजी बोलेरो का इस्तेमाल कर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप सामने आया है। (Illegal Extortion) किसान श्याम बंजारे की शिकायत पर वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आरोप है कि फारेस्ट गार्ड मिसाल खान पिछले कई दिनों से लाल बत्ती का दुरुपयोग कर लोगों को डरा-धमकाकर वसूली कर रहा था। दो दिन पहले वह सल्का बीट के नाका चौक स्थित धर्मकांटे पर पहुँचा, जहां किसान श्याम बंजारे बबूल की लकड़ी लेकर आया था।
किसान की शिकायत पर मिसाल खान के खिलाफ जांच
गार्ड ने कार्रवाई का डर दिखाकर किसान से पैसों की मांग की और ट्रैक्टर को फारेस्ट कार्यालय ले जाकर उसे घंटों तक रोके रखा।(Illegal Extortion) किसान का आरोप है कि उनसे कोरे कागज पर पंचनामा के नाम पर अंगूठे लगवाए गए और बाद में पाँच हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर और मोबाइल लौटाया गया।शिकायत के बाद कोटा के एसडीओ और रेंजर ने फारेस्ट गार्ड के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





