गांजे के साथ गिरफ्तार IIT बाबा, सोशल मीडिया पर दी आत्महत्या की धमकी

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस को अभय सिंह के एक होटल में ठहरने और हंगामा करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर शिप्रा पथ थाना पुलिस पहुंची. तब बाबा के पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ.

हालांकि बेहद कम मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. बेलेबल ऑफेंस होने के चलते बाबा को हिदायत देकर पुलिस वापस थाने लौटी. उसके बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर बाबा ने सुसाइड करने की धमकी दी. पुलिस कंट्रोल रूम को होटल पार्क क्लासिक में IIT बाबा अभय सिंह द्वारा सुसाइड करने का प्रयास करने की सूचना मिली थी.

सूचना पर मौके पर शिप्रा पथ थाना पुलिस पहुंची. तब होटल में अभय सिंह ने एक गांजे की पुड़िया निकालकर पुलिस को कहा- मैंने गांजे का नशा किया है. नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो मेरे को जानकारी नहीं है. जिसपर पुलिस ने 1.5 ग्राम गांजे की पुड़िया को मौके पर सीज किया.

अभय सिंह के कब्जे से मिला गांजा अल्प मात्रा में होने के कारण एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अभय सिंह को गिरफ्तार कर मौके पर ही जमानती पेश करने पर जमानत पर रिहा किया. अभय सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बाबा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. जिसके बाद आज देश के बच्चे-बच्चे अभय सिंह को IIT बाबा के नाम से जानने लगे हैं.  IIT बाबा अभय सिंह IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. जिसके बाद से महाकुंभ में लोग इन्हें IIT बाब के नाम से जानने लगे.

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई