मनोरंजन

Delhi Crime 3 : शेफाली शाह की ‘दिल्ली क्राइम 3’ में हुमा कुरैशी का निगेटिव रोल

Delhi Crime 3 :  नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन दर्शकों के बीच खूब चर्चित हो गया है। इस बार शो में एक नई जोड़ी देखने को मिल रही है, जिसमें हुमा कुरैशी का निगेटिव रोल खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस सीजन का फर्स्ट लुक वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें हुमा कुरैशी के साथ राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल भी नजर आ रहे हैं। इस बार सीरीज की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर आधारित है, जिसमें खासकर नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों के अपहरण और उनकी खरीद-फरोख्त के अपराधों को उजागर किया जाएगा।

हुमा कुरैशी का निगेटिव किरदार

हुमा कुरैशी ने इस सीजन के लिए अपने निगेटिव किरदार की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में कहा, “जब प्रोड्यूसर्स ने मुझे इस इंटरनेशनल फेमस शो के तीसरे सीजन के लिए निगेटिव रोल ऑफर किया, तो मुझे बहुत खुशी और सम्मान महसूस हुआ।” यह किरदार दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है, क्योंकि हुमा का ये रोल पूरी तरह से एक नई दिशा में होगा।

कहानी और निर्देशन

‘दिल्ली क्राइम 3’ की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर आधारित है, जो एक गंभीर सामाजिक समस्या को सामने लाती है। इस बार कहानी में दिल्ली पुलिस के डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) को इन अपराधों का पर्दाफाश करने की चुनौती मिलती है। इस सीजन का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है, और इसमें शेफाली शाह, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल, और राजेश तैलंग जैसे शानदार एक्टर्स की टीम है।

पहले सीजन में 2012 के दिल्ली गैंगरेप केस को और दूसरे सीजन में कच्छा बनियान गैंग के अपराधों को दर्शाया गया था। इस बार, शो की कहानी और भी संवेदनशील और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उठाती है।

रिलीज डेट का इंतजार

‘दिल्ली क्राइम 3’ को इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, हालांकि अभी तक इसकी सही रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। 1 फरवरी को शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लाइट्स, कैमरा, टुडम- आप आने वाली चीजों के लिए तैयार नहीं हैं। 3 फरवरी को जानिए क्या है। #NextonNetflixIndia पर एक नजर डालें।”

हुमा कुरैशी की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

हुमा कुरैशी ने OTT प्लेटफॉर्म पर ‘महारानी’ और ‘मिथ्या’ जैसे शोज में अपनी शानदार अदाकारी से सभी को प्रभावित किया है। फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी पकड़ मजबूत है और जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ नजर आएंगी, जो कि एक और बड़ी फिल्म होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…