बिलासपुर:वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में भीषण आग, 10 बाइक जलकर खाक

बिलासपुर। तोरवा पुल के पास स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की इस घटना में पार्किंग में खड़ी 10 बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि एक कार का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रात 2:30 बजे उठीं लपटें, रहवासियों ने बुझाने का किया प्रयास

आग लगने की यह घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। जब पार्किंग से उठती तेज लपटों को देखकर कॉलोनीवासियों की नींद खुली, तो उन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे कार पूरी तरह जलने से बच गई। हालांकि, उसका एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। कुछ रहवासियों ने बताया कि उन्होंने पार्किंग परिसर में लगे होल्डर से चिंगारी निकलते हुए देखी थी, जिसके बाद आग तेजी से फैली।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही तोरवा थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नुकसान के आकलन और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बिलासपुर से विशेष रिपोर्ट – Make News

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…