Honor ceremony in Bilaspur: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सम्मान समारोह में हुए शामिल, महतारी वंदन के हितग्राहियों का किया सम्मान

बिलासपुर। देवरीखुर्द स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर में महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने माताओं को नमन करते हुए उनका सम्मान किया। महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
1 वर्ष पहले शुरू हुई इस योजना से अब तक 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। जिले में लाखों से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है, सरकार द्वारा करोड़ों रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे वे अपने परिवार की जिम्मेदारी अच्छे से निभा रही हैं। सरकार किसानों और महिलाओं के हित में कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 31 सौ रुपये प्रति एकड़ पर धान खरीदी की जा रही है और 18 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है।