छत्तीसगढहादसा

hit and run in raipur: कार सवार महिला ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, चपेट में आई पैदल चल रही महिला, अस्पताल में तोडा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार पर सवार महिला ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर लगने से ऑटो पलट गई जिसकी चपेट में पैदल सड़क पार कर रही एक महिला आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगिरों ने पुलिस और एंबुलेंस सेवा के लिए सूचना दी लेकिन समय रहते दोनों ही मौके पर नहीं पहुंच सके।

आनन-फानन में लोगों ने निजी वाहने में महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं कार चालक महिला टक्कर मारते हुए तुरंत कार (आल्टो कार क्र CG 04 ME 2063) समेत मौके से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने राज टॉकिज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान पता करने समेत आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर