High speed havoc: बेकाबू स्विफ्ट कर रेलिंग तोड़कर गड्ढे में गिरी, 5 लोग घायल

High speed havoc (अंबिकापुर) : नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-रायपुर मुख्य मार्ग में रविवार दोपहर उदयपुर के पास तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार रायपुर मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव सहित परिवार के अन्य लोग सवार थे। हादसे में तीन सवारों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उदयपुर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

घटना उदयपुर थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एनएन 2339 रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे तेज रफ्तार में उदयपुर अलकापुरी के पास पहुंची। कार का चालक राहुल टोप्पो कार को नियंत्रित नहीं कर सका और तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे के सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 30 फुट गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार अवर सचिव जेरोम टोप्पो उनके पुत्र राहुल टोप्पो एयरबैग खुलने से गंभीर रूप से घायल होने से बच गए।

वहीं पीछे की सीट पर बैठे एलिजाबेथ, अमन तिर्की एवं एक अन्य महिला बेहोश हो गए। तीनों को गंभीर चोटें आईं। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घायलों के सिर सहित अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई हैं। अवर सचिव जेरोम टोप्पो और उनका परिवार अंबिकापुर में आयोजित एक विदाई समारोह में शामिल होने शनिवार को यहां आए थे। आज करीब 11.15 बजे वे कार में सवार होकर वापस रायपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। करीब एक घंटे बाद हादसा हो गया।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय