HIGH COART ने MLA देवेंद्र यादव के वकील को लगाई फटकार, जवाब पेश करने का दिया निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बुधवार को पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई की गई, जिसमें देवेन्द्र यादव के खिलाफ मामला था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष (देवेन्द्र यादव के वकील) को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अब तक शपथ पत्र क्यों नहीं पेश किया गया, जबकि उन्हें कई अवसर दिए गए थे। यह अंतिम मौका है, और अगर शपथ पत्र के साथ जवाब नहीं दिया गया तो केस आगे बढ़ा दिया जाएगा।
देवेन्द्र यादव के वकील ने दलील दी कि पिछले 6 सुनवाई में वे अपने पक्षकार से जेल में मिल नहीं पाए, इस कारण शपथ पत्र नहीं दे सके। हालांकि, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में यह साबित किया कि वे 8 बार जेल में जाकर देवेंद्र यादव से मिले थे। यह बात साबित होते ही कोर्ट ने यादव के वकील को फटकारा। वकील ने कहा कि यदि देवेंद्र यादव की विधायकी रद्द होती है, तो पूरे क्षेत्र की जनता उपचुनाव से परेशान होगी। इस पर न्यायालय ने कहा कि 10 दिनों के भीतर जवाब पेश किया जाए, और यह निर्णय का विषय है, उसे अदालत पर छोड़ दिया गया है।