बिलासपुर:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बिलासपुर दौरा, सिम्स मामले पर दिया विवादित बयान

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रविवार को एकदिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिम्स में हुए गलत इंजेक्शन कांड पर एक विवादित बयान देकर सभी को चौंका दिया। मंत्री ने इस गंभीर घटना को मामूली बताते हुए कहा कि इतने बड़े प्रदेश में ऐसी छोटी घटनाएं होती रहती हैं और उनके पास इन खबरों के लिए समय नहीं होता। उनके इस बयान से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि 13 मार्च को करगीकला निवासी एक गर्भवती महिला को पेट दर्द की शिकायत के बाद सिम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे पांच महीने के गर्भ का नष्ट हो गया। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जब स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले पर सवाल किया गया, तो वे भड़क गए और कहा कि इंजेक्शन का गलत तरीके से लग जाना या किसी और को इंजेक्शन लग जाना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने गर्भपात की घटना को भी तुच्छ बताते हुए कहा कि इतने बड़े प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं और उनके पास हर खबर की जानकारी होना संभव नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष और जनता में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए, न कि उन्हें सामान्य घटना बताकर नजरअंदाज करना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या सिम्स में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।