हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका दिल्ली IAS एकेडमी में परीक्षा की तैयारी कर रही थी और शहर के ही एक हॉस्टल में रह रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका कोरिया जिले की रहने वाली थी, जो पिछले पांच वर्षों से यहां बिलासपुर में रह रही थी और यूपीएससी की तैयारी कर रही थी मिला जानकारी के अनुसार मृतिका की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की बात सामने आई है।
कहा जा रहा है कि छात्रा को पेट दर्द और टीबी की बीमारी थी, जिससे वह परेशान रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.





