छत्तीसगढ

Gift of new tehsil office: राजधानी में बनेगा नया तहसील कार्यालय, 11 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Gift of new tehsil office (रायपुर) : राजधानी रायपुर में अनुविभागीय व तहसील कार्यालय का नया भवन जल्द बनेगा। अंग्रेजों के जमाने के पुराने भवन को तोड़कर करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय व तहसील कार्यालय अब इस पुराने भवन के पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नया तहसील भवन करीब 60 हजार वर्गफीट में चार मंजिला बनेगा। हर फ्लोर 12 हजार वर्गफीट में तैयार होगा।

भूतल पर सहायता केन्द्र, अधिवक्ता चेंबर, वाहनों की पार्किंग व वेंडर जोन की सुविधा रहेगी। वहीं, पहली मंजिल पर नायब तहसीलदार कक्ष, निर्वाचन, वेटिंग रूम व दस्तावेज कक्ष रहेंगे। दूसरी मंजिल में तहसील की सभी आठ शाखाएं, तहसील कोर्ट, काननूगो, डब्ल्यूबीएम शाखा तथा तीसरी मंजिल पर एसडीएम कक्ष, आरआई व पटवारी चेंबर तथा प्रतीक्षालय रहेगा। चौथी मंजिल में वीडियो कॉन्फ्रेंस, मीटिंग रूम होगा, जहां 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा कैंटीन रहेगी।

हर मंजिल पर बाथरूम, लिफ्ट व सीसीटीवी के साथ ही वाईफाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बताया गया कि नये भवन के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर फाइनल कर कार्यादेश जारी किया जा सकता है. भवन के निर्माण में करीब दो साल का समय लगेगा। नर्सिंग हॉस्टल में कार्यालय शिफ्ट अनुविभागीय व तहसील कार्यालय अस्थाई रूप से पुराने भवन के पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है।

सुविधाओं के अभाव में फिलहाल कार्यालय के सुचारू संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। फाइल व अन्य जरूरी सामानों को हटाया जा रहा है। साथ ही रंगरोगन का कार्य भी चल रहा है। ऑनलाइन सेवा शुरू नहीं होने से भी लोगों का कोई काम नहीं हो रहा है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नए कार्यालय में कामकाज सुचारू रूप से संचालित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर