सक्ती: सावन के अंतिम सोमवार को जोबा आश्रम में घर वापसी कार्यक्रम, 35 परिवारों ने की वापसी

सक्ती। सावन माह के आखिरी सोमवार को धर्म सेना जिला सक्ती की ओर से जोबा आश्रम में एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत 3100 पार्थिव शिवलिंगों की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद मंच पर मौजूद अतिथियों के सामने 35 परिवारों ने विधिवत रूप से घर वापसी की। फार्म भरने के बाद उनका पैर धोकर उनका स्वागत किया गया।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्म सेना सक्ती को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जो भी लोग भटक गए हैं और घर वापसी करना चाहते हैं, उन्हें ऐसे आयोजनों से सही मार्ग मिल सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब भी जरूरत होगी, वे इस कार्य के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा भारती, ऊं महाराज (जोबा आश्रम), विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचारक आचार्य राकेश, कृष्णा महाराज, अंजू गबेल, राजा धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा और दीपक गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र गबेल ने किया।
यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बना रहा।





