G.O.A.T: नए सीन जोड़ने के बाद विजय की फिल्म को दोबारा करना पड़ा सेंसर, जानें कितनी लंबी बनी ‘जीओएटी’

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय अपनी आगामी फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’  को लेकर चर्चा में हैं। वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

फिल्म को किया गया दोबारा सेंसर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम ने द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में  कुछ नए दृश्य जोड़े हैं, जिसके बाद इसे दोबारा सेंसर करना पड़ा है। अब विजय की इस फिल्म की समय अवधि  तीन घंटे और तीन मिनट हो गई है। इससे पहले सेंसर किए जाने के बाद फिल्म दो घंटे 59 मिनट की बनी थी।

जोड़े गए शूटिंग के दौरान के कुछ सीन
फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें शूटिंग के दौरान के भी कुछ सीन जोड़े गए हैं जो अक्सर वेंकट प्रभु की फिल्मों में देखने को मिलते हैं। गाली-गलौज और कई आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट कर दिया गया है। वहीं, सेंसर सर्टिफिकेट के अनुसार फिल्म से तीन सेकंड की फुटेज को काट दिया गया है, जबकि दो सेकंड की फुटेज में बदलाव किया गया है।

इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
इससे पहले विजय की पिछली ‘मास्टर’ तीन घंटे से कुछ लंबी थी। लेकिन अब जीओएटी इससे भी आगे निकल चुकी है। तमिलनाडु में इस फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग 30 अगस्त से शुरू की जाएगी। विजय की 68वीं फिल्म है। इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आने वाले हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…