छत्तीसगढ

Free Health Camp: टिकरापारा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Free Health Camp (बिलासपुर) : शहर के पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाने और सड़क दुर्घटनाओ में हुए घायलों की मदद करने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को टिकरापारा यादव मोहल्ला के अटल वाटिका में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा सिकल सेल, थैलेसीमिया और ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों के आवश्यकता की पूर्ति के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के साथ लायंस क्लब कैपिटल, पंजाबी मानव सेवा समिति और लायंस क्लब बिलासपुर ने मिलकर यह काम किया।

इस संयुक्त आयोजन में सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम तक विभिन्न चिकित्सा दलों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, विभिन्न जांच, परामर्श और निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इस शिविर में होम्योपैथी और एक्यूप्रेशर से लेकर जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, नेत्र रोग ,दंत रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम शामिल रही। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न जांच के साथ उपचार प्राप्त किया। शिविर में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी सम्मिलित हुए। रक्तदान करने वाले दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यहां उन्हें रक्त मित्र कार्ड के साथ निशुल्क हेलमेट, नेकबैंड का उपहार प्रदान किया गया। एकत्र रक्त का उपयोग सड़क दुर्घटनाओ में घायल आहतों के साथ सिकलिंग, थैलेसीमिया और ब्लड कैंसर जैसे पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे