नौकरी के नाम पर 50 लाख की ठगी, 10 से ज्यादा लोग बने शिकार

बिलासपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि फुटबॉल प्रशिक्षक जावेद खान ने मंत्रालय में ऊंची पहुंच होने का झांसा देकर 10 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और उनसे लाखों रुपये ठग लिए।
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले जावेद खान ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह मंत्रालय में बड़े अधिकारियों को जानता है और उनकी सरकारी नौकरी पक्की करवा सकता है। इस भरोसे के चलते कई लोगों ने बिना सोचे-समझे लाखों रुपये दे दिए।
लेकिन जब लंबे समय तक नौकरी नहीं मिली और जावेद खान टालमटोल करने लगा, तो पीड़ितों को शक हुआ। उन्होंने जब अपने पैसे वापस मांगे, तो जावेद खान बचने के बहाने बनाने लगा।
धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने आखिरकार सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जावेद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस इस मामले में और शिकार हुए लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह कोई बड़ा फर्जीवाड़ा तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है।