महाकुंभ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

जगदलपुर। बस्तर में महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इस बारे में जगदलपुर कोतवाली थाने में शिकायत की है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ितों के अनुसार, परचनपाला के रहने वाले योगेंद्र पांडे ने महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन कराने का वादा कर बस्तर के 55 लोगों से 7 से 8 हजार रुपये लिए। लेकिन प्रयागराज और काशी के दर्शन कराने के बाद वह वादे के अनुसार बाकी स्थानों पर नहीं ले गए। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो योगेंद्र पांडे और उसके साथियों ने बदसलूकी की और कोरबा के पास बस छोड़कर भाग गए। पीड़ितों ने किसी तरह पैसे इकट्ठा करके वापस जगदलपुर लौटने के बाद कोतवाली थाने में योगेंद्र पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई