Fraud in Bhilai: जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 7 लोगों को बेचा, जीजा-साली गिरफ्तार

Fraud in Bhilai (भिलाई) : कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक ही जमीन को 7 लोगों को बेचने वाले गिरोह का स्मृतिनगर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी तथाकथित जीजा-साली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार साधना देवी एवं एस देवी निवासी भिलाई ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम कोहका स्थित जमीन खसरा नं. 3310/06 और 07 को कन्हैया शर्मा के द्वारा अपने साथी से मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपनी स्वयं की डेढ़ सास के रजनी रत्नम एवं अन्य एक महिला को साधना देवी एवं एस देवी बनाकर उसके ग्राम कोहका स्थित जमीन को संतोष खण्डूजा के पास बिक्री कर दिया था।

जिस पर थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर के निर्देश पर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, टीआई सुपेला राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु उनि गुरविन्दर सिंह संधू के द्वारा टीम गठित कर तथाकथित साधना देवी एवं कन्हैया शर्मा की पता तलाश में खुर्सीपार जाकर दबिश दी गई लेकिन आरोपी घर से फरार मिले।

पुलिस टीम आरोपियों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लगातार इन्हें तलाश रही थी। पुलिस ने महिला के मायके अहिवारा वार्ड-6 थाना नंदिनी नगर में जाकर दबिश दी, जहां पर कन्हैया लाल (67 वर्ष) निवासी सुन्दर भवन के पास खुर्सीपार जिला दुर्ग एवं रजनी रत्नम (59 वर्ष) निवासी खुर्सीपार मिले। उनसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय मेें प्रस्तुत किया गया है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए