Panchayat elections त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन का चौथा दिन – 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

बिलासपुर : Panchayat elections शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 1 फरवरी शनिवार को भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

प्रत्याशियों ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किए। इनमें प्रमुख उम्मीदवारों के नाम और उनके निर्वाचन क्षेत्रों की सूची इस प्रकार है:

  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 बिल्हा से:
    • अनुसूईया जागेन्द्र (ग्राम गढ़वट)
    • सुनीता ह्दयेश कश्यप (ग्राम सेलर)
    • हेमलता साहू (ग्राम नेवसा)
  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 बिल्हा से:
    • राजेश सूर्यवंशी (ग्राम पौंसरा)
  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बिल्हा से:
    • आशा पाण्डेय (ग्राम उर्तुम)
  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 बिल्हा से:
    • अल्का विकास डहरिया (ग्राम नगपूरा)
    • अनिता राजेन्द्र शुक्ला (ग्राम बेलगहना)
    • मीना दिलीप कोशले (ग्राम भोजपुरी)
  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 बिल्हा से:
    • भैरो चतुर्वेदी (ग्राम सेवार)
    • कमल सन्नाड्य (ग्राम बरतोरी)
  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 तखतपुर से:
    • अर्चना मनोज शुक्ला (ग्राम सल्हैया)
    • ललिता संतोष कश्यप (ग्राम लिम्ही)
  • निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से:
    • नोटरी गिरीश मयाराम कश्यप (ग्राम खम्हरिया)
    • डॉक्टर भाई साहू (ग्राम घोरामार)
    • शिवेन्द्र प्रताप कौशिक (ग्राम नगोई)
    • अधिवक्ता पूनाराम श्रीवास (ग्राम चनाडोंगरी)

इनके अलावा, अन्य निर्वाचन क्षेत्रों से भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Yoga Tips: एक महीने में कम करनी है पेट की चर्बी तो करें इन योगासनों का नियमित अभ्यास Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब
Yoga Tips: एक महीने में कम करनी है पेट की चर्बी तो करें इन योगासनों का नियमित अभ्यास Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब