गांधी नगर में सट्टा खेलते पकड़े गए चार सटोरिये, नकदी और सट्टा सामग्री जब्त

रायपुर के गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास सट्टा संचालित करने की गुप्त सूचना एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट को मिली थी। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए रेड डाली। टीम ने चार लोगों को रंगे हाथ सट्टा खेलते पकड़ा। मौके से पुलिस ने 10,640 रुपये नकद, सट्टा-पट्टी और डॉट पेन बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
सटोरियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों में अरुण सोना का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा है, जो थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर मारपीट, चोरी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट समेत कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, प्रदीप चौहान पहले भी नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। राज कुरील और राकेश कन्नौजे पहले भी सट्टा के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
1. राज कुरील पिता महेश कुरील, उम्र 24 साल, निवासी कालीबाड़ी, गितेश भोजनालय के पास, थाना कोतवाली रायपुर।
2. राकेश कन्नौजे पिता दुर्योधन कन्नौजे, उम्र 48 साल, निवासी काशीराम नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
3. प्रदीप चौहान पिता गजानंद चौहान, उम्र 35 साल, निवासी गांधी नगर, कालीबाड़ी, थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
4. अरुण सोना पिता परमेश्वर सोना, उम्र 45 साल, निवासी गांधी नगर, कालीबाड़ी, थाना कोतवाली रायपुर।
पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।





