धमतरी पहुंचे पूर्व सीएम, भाजपा पर जमकर किया हमला
धमतरी। छत्तीसगढ़ में भाजपा एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल धमतरी दौरे पर थे। पूर्व सीएम बघेल का धमतरी में कांग्रेसियाें ने जमकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम ने बीजेपी के एक साल के कार्यकाल पर चर्चा की और जमकर विपक्ष पर हमला बोला। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम ने कहा, कि 1 साल का पूरा कार्यकाल विवादों में रहा। पूर्व सीएम ने कहा, कि विधायक अजय चंद्राकर पर तंज कसा कहा भाजपा में पूछ परख नही।
दरसअल कांकेर प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी में रुके,इस दौरान कांग्रेसियों ने बाजेगाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू महापौर विजय देवांगन और जिला अध्यक्ष शरद लोहाना सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए वही गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की,आने वाले नगरी निकाय और पंचायत चुनाव पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाई।
धान लगाने पर सरकार वसूल रही फाइन
पूर्व सीएम ने कहा, कि सरकार की नीयत धान खरीदने की नही है। टोकन कटाने के लिए लोगो इतनी परेशानी हुई जिसकी कोई सीमा नही है।अब गर्मी फसल के लिए सरकार ने फरमान जारी कर दिया है कि धान लगाने पर 50 हजार फाइन, और बिजली काट दिया जाएगा, सरकार किसान विरोधी सरकार है।