पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज – बांग्लादेशियों की बात चुनाव आते ही होती है

रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले भी इस तरह के अभियान चलाए गए, लेकिन आज तक कितनों को चिन्हांकित किया गया और कितनों को निकाला गया, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जैसे ही नज़दीक आते हैं, बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों की बात शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव आने वाला है, इसलिए अब फिर यह मुद्दा उठाया जा रहा है।
सीजफायर पर भूपेश बघेल का बयान – ट्रंप की घोषणा अपमानजनक
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जाने को लेकर भी भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह भारत की संप्रभुता पर प्रश्नचिह्न है। अगर कोई निर्णय लेना था तो भारत या पाकिस्तान सरकार को लेना चाहिए था, न कि किसी तीसरे देश को।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय 1971 में स्पष्ट कर दिया गया था कि भारत के मामलों में कोई तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं करेगा। ट्रंप द्वारा पंच बनने की कोशिश अपमानजनक है और देश यह जानना चाहता है कि ऐसी परिस्थितियां बनी कैसे।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की बहस की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि वे किसी भी मंच, स्थान और समय पर चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए जाने वाली राशि घटा दी गई है – पहले ₹1.30 लाख मिलते थे, अब ₹1.20 लाख कर दिए गए हैं, जबकि विधानसभा में ₹2.5 लाख की मांग की गई है।





