अवैध कटाई रोकने गए वनरक्षक की फाड़ी वर्दी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

बलरामपुर रामनुजगंज चांदो रेंज के अंतर्गत सोनबरसा जंगल में अवैध कटाई दंपति द्वारा की जा रही थी वन विभाग को सूचना मिली तो देर शाम वन विभाग की टीम मौके पर पहुची तो दंपति के द्वारा मौके पर गए वनरक्षक एवं अन्य वन कर्मियों पर टांगी फेक कर मारने  का प्रयास किया वहीं वनरक्षक की वर्दी फाड़ते हुए गाली गलौज किया गया मामले की शिकायत वनरक्षक के द्वारा चांदो थाने में की गई।जिस पर आरोपी के विरुद्ध  132,296,235, 231 भारतीय न्याय विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जानकारी के अनुसार चांदो वन परिक्षेत्र के अंतर्गत करचा बीट के सोनबरसा जंगल में अनिल कोरवा पिता लरंगसाय उम्र 45 वर्ष एवं उसकी पत्नी फुलमानिया उम्र 35 वर्ष के द्वारा अवैध कटाई की सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम वनरक्षक लालमति सोनवानी के नेतृत्व में रात्रि 8:30 के करीब कटाई वाले स्थल में टार्च लेकर पहुंचे टार्च की रोशनी से जब नजदीक गए तो टांगी से हमला करने का प्रयास किया गया।वनरक्षक के द्वारा हो हल्ला करने पर अन्य वनकर्मी जो कुछ दूरी में थे दौड़कर नजदीक आए तब तक अनिल कोरवा के द्वारा वनरक्षक की वर्दी फाड़ते हुवे। गाली गलौज की गई जिसकी शिकायत वनरक्षक के द्वारा चकन्दों चौकी में की गई वनरक्षक के शिकायत पर अनिल कोरवा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चांदो चौकी प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि वनरक्षक के रिपोर्ट शासकीय कार्य में बाधा एवं शासकीय सेवक के हुज्जतबाजी करने की लिए भारतीय न्याय विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।चांदो वन परिक्षेत्र अधिकारी अमूल रतन राय ने बताया कि सोनबरसा जंगल में अवैध कटाई की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। वनरक्षक के साथ वन भूमि पर अवैध कटाई कर रहे व्यक्ति के द्वारा वर्दी फाड़ा गया एवं अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके द्वारा वन भूमि पर अवैध कटाई की जा रही थी उस पर पूर्व में 17 फरवरी को भी वन अपराध दर्ज कर कोर्ट चालान किया गया था।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…