देश

Flight schedule: दिल्ली की फ्लाइट बुक करनी है तो जरा रुकें! रिपब्लिक डे तक बंद रहेगा रनवे, फ्लाइट हो सकती है कैंसिल

दिल्ली। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे 26 जनवरी तक हर दिन सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा। इस वजह से दिल्ली-मुंबई सेक्टर सहित अन्य उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।इस बंदी के चलते 1,300 से अधिक उड़ानें प्रभावित होंगी, जिनमें 665 डिपार्चर और 671 अराइवल प्रभावित होने का अनुमान है। प्रतिदिन लगभग 81-85 डिपार्चर और 82-87 अराइवल प्रभावित हो सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल और फ्लाईपास्ट के लिए यह रनवे क्लोजर जरूरी है। प्रभावित उड़ानों में टोरंटो, वाशिंगटन, ताशकंद, काठमांडू और कोलंबो जैसी जगहों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं।

एयरलाइंस और यात्रियों के लिए डीजीसीए की सलाह

  • अपडेट रहें: सुनिश्चित करें कि आपका कॉन्टैक्ट डिटेल के पास है, ताकि अपडेट जारी होने पर कोई भी फ्लाइट अपडेट प्राप्त हो सके।
  • क्लोजर पीरियड से बचें: सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के अलावा दिल्ली के लिए उड़ानें बुक करें। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि हवाई क्षेत्र बंद होने का समय यात्रा को प्रभावित न करे।
  • देरी के लिए तैयार रहें: सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के कारण लंबी सुरक्षा जांच की संभावना है। इसी तरह, क्लोजर पीरियड के दौरान देरी से आने वाली उड़ानों को भी इस अवधि के बाद समायोजित किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि क्लोजर पीरियड के बाद आने वाली कुछ उड़ानें भी देरी से आएंगी।
  • अपनी उड़ान की निगरानी करें: बुकिंग प्लेटफॉर्म या आपकी एयरलाइन की तरफ से मिलने वाले हर उड़ान पर नजर रखें।
Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर