समग्र शिक्षा के खेलकूद आयोजन में खामियां सामने आईं, दिव्यांग बच्चों को कुत्तों के बीच खिलाया गया खाना; देखे वीडियो…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता में भारी खामियां सामने आई हैं। बहतराई स्थित स्टेडियम में चल रहे इस आयोजन में दिव्यांग बच्चों को कुत्तों के बीच खाना परोसा गया, जो आयोजन की व्यवस्था पर सवाल उठाता है।

खेलकूद आयोजन में बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता की स्थिति भी खराब रही। कई बच्चों को नगर निगम की पानी टंकी से पानी पीने के लिए मजबूर किया गया, जिससे आयोजकों की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। समग्र शिक्षा विभाग ने 33 जिलों के दिव्यांग बच्चों के लिए इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया था, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ने आयोजन को विवादों में डाल दिया।इस आयोजन में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे, लेकिन सुविधाओं और व्यवस्थाओं की खामियों ने बच्चों और उनके पालकों को परेशान किया।

20250305101047 g2

कार्यक्रम में ये अफसर रहे मौजूद

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से 20 बच्चों एवं उनके पालकों सहित संबंधित स्टॉफ को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया। साथ ही दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट प्रदान कर कार्यक्रम में शामिल होने की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जी.आर. मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के.एस. नायक, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग डी.पी. ठाकुर सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। आपको बता दे कि बिलासपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यकम 2024-25 में आयोजित होने हेतु जिले से 20 दिव्यांग बच्चें 20 पालक, सहित 4 बी.आर.पी.समावेशी शिक्षा एकता रात्रे, तुलजा ध्रुव, दिलीप भारती, रेखराज चहांडे एवं 01 स्पेशल एजुकेटर ओम नारायण पटेल रवाना हुए। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के दिव्यांग बच्चे खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

देखे जिम्मेदारों की लापरवाही  का वीडियो….

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय