
बिलासपुर। बिलासपुर में आगजनी की बात सामने आई है यहां पुराने बस स्टैंड से शिवटाकीज जाने वाले मार्ग स्थित सत्य साईं प्लाजा कॉमिक्स के बेसमेंट में मौजूद मीटर बॉक्स में शॉट शर्किट की वजह से आग लग गई और धुएं के गुब्बारों की बौछार निकलने लगी,पूरा पैनल जल कर खाका हो गया और अंदर बेसमेंट में केवल और केवल धुआं ही धुआं नजर आने लगा। इस दौरान परिसर में अफरा तफरी का माहौल नजर आया।
आग के धुएं निकलने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों ने नीचे बेसमेंट में रखे वाहनों को जल्द से जल्द बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड की टीम को इस आग जनी की सूचना दी गई मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नीचे बेसमेंट स्थित मिटे में शॉर्ट शर्किट की वजह से मीटर में ब्लास्ट होने की जानकारी हुई आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आसपास के लोग अभी भी दहशत में है। हालांकि इस हादसे से किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है और सभी सुरक्षित है।